Homeझारखंडश्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री मंत्री किया ने जीवनधारा हॉस्पिटल का उदघाटन

श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री मंत्री किया ने जीवनधारा हॉस्पिटल का उदघाटन

कहा इस प्रकार के हॉस्पिटल यहां खुल जाने से लोगों को यहीं मिल सकेगी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था

चतरा : राज्य के श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द ने गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में जीवनधारा हॉस्पिटल का फीता काटकर उदघाटन किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे मंत्री ने कहा कि प्रखंड में ऐसे ऐसे हॉस्पिटल का खुलना सुखद है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। हॉस्पिटल खुलने से छोटे छोटे बीमारियों के लिए दूसरे प्रखंड या जिलों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। मंत्री ने गरीबों और श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग श्रम विभाग से निबंधन करवाइए और श्रम विभाग से प्राप्त होने वाले लाभ उठाएं। मौके पर राजद नेता नवलकिशोर यादव, बिनोद भोगता, डॉक्टर अनुराधा कुमारी, संचालक मुकेश कुमार, संटू कुमार, रणवीर कुमार, गौरी यादव, अजय राम, उदय वर्मा, अशोक दांगी, दिनेश दांगी, प्रमुख प्यारी देवी, सतेंद्र दांगी, देवचरन दांगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments