New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं अंग्रेजी विषय के पेपर को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा फैसला किया है. सीबीएसई ने विवादित प्रश्नों को निरस्त कर दिया है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित हितधारकों की प्रतिक्रिया और विशेषज्ञों की सिफारिश पर विवादित प्रश्न निरस्त किये जाते हैं. इनकी एवज में छात्रों को पूरे अंक दिये जायेंगे.
श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस की बस पर की फायरिंग, 14 जवान हुए जख्मी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी बेखौफ नजर आ रहे हैं। अब श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में आतंकियों ने पुलिस की एक बस पर फायरिंग की है। इस हमले में 14 पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक यह हमला जेवन इलाके के पंथा चौक पर हुआ है। हमले के बाद इलाके को घेर लिया गया है और सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल में ले जाया गया है। हमलावर आतंकियों की तलाश जारी है। इससे पहले सुबह श्रीनगर के ही रगरेट इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।