Homeअन्यव्यवसाइयों को टैक्स सम्बंधी समस्याओं पर दी गयी जानकारी

व्यवसाइयों को टैक्स सम्बंधी समस्याओं पर दी गयी जानकारी

ईस्टर्न झारखंड चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में अग्रवाल महेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन के सभागार में बुधवार को भारत सरकार के आयकर विभाग के नेतृत्व में टीडीएस-टीसीएस जागरूकता कार्यशाला हुई। जिसमें व्यवसायी एवं नागरिकों ने भाग लिया। धनबाद सर्किल के टीडीएस डीसी बीके सिंह, आईटीओ एसएन झा, देवघर के टीडीएस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने व्यवसाइयों के सवालों के जवाब देते हुए उन्हें टीडीएस भुगतान सम्बंधी जानकारी दी। पोस्ट ऑफिस अभिकर्ता संघ के सचिव नंद किशोर दास ने पोस्ट ऑफिस के एजेंट के कमीशन से टीडीएस काट लेने के बाद की समस्या उठाई। टीडीएस डीसी बीके सिंह ने कहा कि लगभग सभी पोस्ट ऑफिस से ऐसी समस्या सामने आ रही है। अपनी समस्याओं को लिखित तौर पर उन्हें प्रेषित करें उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। चेंबर के पेट्रोन सज्जन पोद्दार ने भी टीडीएस से सम्बंधित सवाल किया। मौके पर चेंबर के महासचिव राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष आफताब आलम, सुनील भरतिया, नवीन भगत, अंकित केजरीवाल, विवेक सिंह, प्रकाश झुनझुन वाला, मोहित बेगराजका, अमित डालमिया, गोपाल चोखानी, राकेश कुमार, व्यवसायी व अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments