Homeसमाचारमुख्य समाचार

मुख्य समाचार

◼️भारत के राष्ट्रव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूर्ण, अब तक 157 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा–देश के टीकाकरण कार्यक्रम ने जीवन बचाने और आजीविका की रक्षा करने में मदद की

◼️स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

◼️प्रधानमंत्री आज देवास में विश्‍व आर्थिक मंच को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित करेंगे

◼️पहला राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस आज मनाया गया, डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा–पर्पल रेवूलूशन स्टार्ट-अप इंडिया अभियान में जम्मू-कश्मीर का योगदान

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️भारत की बड़ी आबादी को नि:शुल्‍क कोविड टीका उपलब्‍ध कराना एक बड़ी उपलब्धि–राज्‍यवर्धन राठौड़

◼️केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में कोविड टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दी

◼️शिक्षा और साक्षरता विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से प्रतिष्ठित सप्ताह का आयोजन करेगा

◼️देश में बच्चों के टीकाकरण प्रक्रिया तेजी से चल रही है–अनुराग ठाकुर

◼️पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली में अगले दो दिन के दौरान भीषण सर्दी की सम्भावना

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️प्रशांत महासागर में सुनामी का खतरा कम

◼️अमरीका ने बंगलादेश को फाइजर के कोविड टीके की 96 लाख डोज उपलब्ध कराई

◼️अमरीका में कोलीविले में, यहूदियों के एक धार्मिक स्थल पर बंधक बनाए गए लोगों में से एक को रिहा कर दिया गया

🏏खेल जगत

◼️नई दिल्ली में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स में लक्ष्‍य सेन ने खिताब जीता

◼️विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की–सौरव गांगुली

◼️नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित, ऑस्‍ट्रेलिया ओपन आज से

🇦🇶राज्य समाचार

◼️बिहार के नालंदा जिले में कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करने से 11 लोगों की मौत

◼️पंजाब में मोगा से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक हरजोत कमल भारतीय जनता पार्टी में शामिल

◼️पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल

◼️राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी कोविड के मामलों में कमी-सत्येंद्र जैन, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री

◼️तमिलनाडु सरकार ने पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया

💰व्यापार जगत

◼️वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा की राज्‍य इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया

◼️सेवा संबंधी निर्यात को एक ट्रिलियन डॉलर प्रति वर्ष तक बढ़ाने में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है–पीयूष गोयल

☔मौसम

◼️चारों महानगरों के मौसम का हाल: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा, मुंबई में आसमान साफ रहेगा, चेन्नई में बादल छाए रहेंगे और वर्षा का पूर्वानुमान है तथा कोलकाता में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा बाद में आसमान साफ रहेगा। तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments