रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने जान मारने का प्रयास और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करायी है. जिसपर बाबूलाल मरांडी ने फेसबुक पोस्ट किया था,बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पोस्ट पर रामगढ़ एसडीपीओ ने जवाब देते हुए कहा था कि आपके ज्ञान और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं
एसडीपीओ ने लिखा निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं
एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने फेसबुक पर लिखा था कि ‘माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी, आपके ज्ञान, समझ और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं. जिस प्रकार यदि आपके खिलाफ कोई एफआईआर कर दे, तो आपकी गिरफ्तारी से पूर्व विधानसभआ अध्यक्ष/लोकसभा अध्यक्ष/नोटिस आदि का पालन करना होता है, उसी प्रकार मेरे खिलाफ कोई केस करे तो नोटिस/विभागीय आदेश के उपरांत गिरफ्तारी होनी चाहिए. मेरा पद भी संवैधानिक है. कृपया लोगों तक सही ज्ञान प्रचारित करें’.
क्या कहा था बाबूलाल ने
इस मामले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो राज्य में आम आदमी कितना सुरक्षित महसूस करेगा, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक की अधिवक्ता पत्नी को अपने पति से ही जान का खतरा है. क्या झारखंड पुलिस के इस वरिष्ठ पदाधिकारी के अमानवीय चेहरे के पुलिस के प्रति लोगों के मन में विश्वास नहीं पड़ेगा? सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी झारखंड से अनुरोध हैं कि ऐसे अधिकारी को पहले निलंबित कर गिरफ्तार करें और उनकी पत्नी को न्याय दिलाएं!’ सिर्फ यही नहीं इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुणाल षाड़ंगी ने भी ट्वीट किया है.