Homeअन्यरविवार को कोडरमा सांसद औऱ बीजेपी नेत्री अन्नपूर्णा देवी में देवकमल अस्पताल...

रविवार को कोडरमा सांसद औऱ बीजेपी नेत्री अन्नपूर्णा देवी में देवकमल अस्पताल आकर सिन्डेगा की झारू देवी से मुलाकात की

रविवार को कोडरमा सांसद औऱ बीजेपी नेत्री अन्नपूर्णा देवी में देवकमल अस्पताल आकर सिन्डेगा की झारू देवी से मुलाकात की। झारू देवी कुछ दिन पूर्व डायन बिसाही के शक में लोगो की झुंड ने जलाने की कोशिश की। अन्नपूर्णा देवी ने उनलोगों को कड़ी सजा देने की मांग की और डॉक्टर से बात करके हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। अस्पताल के तरफ से कहा गया कि अब झारू देवी खतरे से बाहर है और कुछ दिनों में उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments