New Delhi: पुलिस ने लड़की बन अश्लील फिल्म बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के दो सदस्यों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के 14 बैंक खातों का पता चला है. एक बैंक खाते की डिटेल खंगालने से पता लगा कि आरोपी 200 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं. जाहिर है अन्य 13 खातों का डिटेल खंगालने के बाद ठगे जाने वाले लोगों की संख्या हजारों में हो सकती है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.दोनों को गुरुग्राम के सुभाष चौक से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही राजस्थान का है. इनकी पहचान भरतपुर निवासी समयदीन (28) और अलवर निवासी मुनफेड (26) के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि अश्लील फिल्म बनाकर ठगी करने वाले इस गिरोह में 15 से ज्यादा अपराधी शामिल हैं. अब तक गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. पहली बार गिरोह का एक सदस्य जुलाई 2021 में पुलिस की गिरफ्त में आया था. तभी से पुलिस इस गिरोह के पीछे पड़ी थी. आरोपी मुनफेड गिरोह में दो वर्ष पहले ही गिरोह में शामिल हुआ था.बताया गया है कि गिरोह के सदस्य लड़की के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे. फिर व्हाट्स एप नंबर शेयर कर लेते थे. इसके बाद पीड़ित से लड़की की आवाज में बात करते थे. लड़की की आवाज निकालने के लिए चाइनीज हैंड सेट का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद पीड़ित को व्हाट्स एप कॉल कर अश्लील बातें करते थे. अश्लील फिल्में भी दिखाते थे. इसके बाद पीड़ित के कपड़े उतरवा लेते थे और स्क्रीन रिकार्डिंग एप से रिकार्डिंग कर लेते थे. इसके बाद पीड़ित को बताते थे कि उनकी अश्लील फिल्म बन गई है. वह पैसे दें, नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा. जाहिर है लोग मजबूरन पैसे देते थे.