Patna: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में विधानपरिषद के लिए उम्मीदवार की घोषणा शुक्रवार को कर दी है. लालू यादव ने राजद विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह उर्फ़ मास्टर कार्तिक सिंह को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है. लालू यादव अपने आवास पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने इसकी घोषणा की.
गौरतलब है कि पटना सीट पर एमएलसी के लिए रीतलाल यादव के भाई और अनंत सिंह के खासम खास कार्तिकेय कुमार की दावेदारी चल रही थी लेकिन इस दावेदारी में अनंत सिंह ने बाजी मार ली और उनके खासम खास कार्तिकेय कुमार का टिकट फाइनल हो गया है. बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की 13 तारीख को आरजेडी घोषणा करेगा.बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक, वरिष्ठ नेता आलोक मेहता, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आदि शामिल थे.