Motihari : जिले में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया खास टोला से पुलिस ने देर रात को स्थानीय लोगो की सूचना पर संदिग्ध स्थिति में विवाहित महिला के शव को बरामद किया है. मृतक की पहचान 21 वर्षीय पुष्पा कुमारी पति पवन कुमार के रूप में की गई है.
क्या है मामला
मृतका के दादा खैरवा टोला लोखान निवासी टोला रामधारी महतो ने बताया कि लड़की के ससुराल वाले दहेज में पलंग, कुर्सी और सोने की चेन की मांग लगातार कर रहे थे. ससुराल वाले ने पुष्पा की हत्या दहेज सामग्री नहीं देने के कारण गला घोट कर की है. जबकि लड़की के ससुराल वालों का कहना है कि सुबह में चाय बनाने के क्रम में अचानक बेहोश होकर गिर गयी. आनन-फानन में घोड़ासहन के निजी अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.