कतरास (धनबाद) : रामराज मंदिर चिटाही में महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न कतरास रामराज मंदिर चिटाही में आज पूजा अर्चना के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण की विधायक ढुल्लू महतो अपने धर्म पत्नी के साथ मंदिर परिसर में पूरे परिवार के साथ हवन की हवन के पश्चात विधायक ढुल्लू महतो सबसे पहले ब्राह्मणों को भोजन कराया और उन्हें दक्षिणा दिया ब्राह्मण भोजन के बाद भव्य भंडारा शुरू किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया मौके पर भरत शर्मा सुभाष पांडे प्रभात मिश्रा,निलेश सिंह नकुल शर्मा पिंकी सिन्हा अशोक सिंह प्रकाश राम गुप्ता महेश पासवान शंभू सिंह,सरोज विश्वकर्मा,विष्णु चौरसिया पिंटू दे आदि उपस्थित थे.