Homeझारखंडजमशेदपुर : रैश ड्राइव कर रहा कार चालक पुलिस से उलझा, भागने...

जमशेदपुर : रैश ड्राइव कर रहा कार चालक पुलिस से उलझा, भागने की कोशिश में गिरकर हुआ जख्मी

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में रैश ड्राइविंग कर रहे कार चालक को जब पुलिस ने रोका, तो वह पुलिस से ही उलझ गया. फिर खुद को फंसता देख  भागने की कोशिश की. इसी क्रम में वह गिरकर घायल हो गया. घटना बारीडीह गोलचक्कर के पास की है. पुलिस के अनुसार कार चालक  तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए साकची की ओर जा रहा था. उसके पीछे ही सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार अपनी कार से जा रहे थे. उनकी नजर लापरवाही से कार चलाने वाले पर पड़ते ही उन्होंने अपनी कार की रफ्तार भी तेज कर दी और ओवरटेक कर उस कार को रोका. कार में तीन लोग सवार थे. जब थाना प्रभारी ने चालक आकाश मिश्रा को समझाने की कोशिश की, तो वह उल्टे उन्हीं से उलझ पड़ा. हालांकि थोड़ी देर बाद जब उसे अहसास हुआ कि अपनी हरकतों की वजह से वह फंसने जा रहा है, तो उसने भागने की कोशिश की. इस क्रम में वह गिरकर घायल हो गया. इसके बाद पुलिस उसे इलाज कराने एमजीएम अस्पताल ले गयी. वहां से फर्स्ट एड दिलाकर उसे वापस थाना लाकर अन्य साथियों के साथ बैठाकर पूछताछ की जा रही थी.

नशे में गाली-गलौज और पैसा मांग रहा था युवक  : प्रत्यक्षदर्शी

हालांकि बारीडीह चौक पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि आरोपी युवक नशे की हालत में आने-जानेवालों के साथ गाली-गलौज कर रहा था और फुटपाथी दुकानदारों से पैसों की मांग कर रहा था. इसी बीच किसी की सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे और उसे समझाने की प्रयास करने लगे. इसी दौरान युवक ने प्रभारी के साथ बदतमीजी कर दी. इसके बाद उसे थाना लाया गया, जहां युवक के कुछ मित्र पहुंचे. जिन्हें युवक के साथ थाना में बैठा लिया गया.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments