Nalanda : जिले के हरनौत प्रखंड के गोकुलपुर ऑफिस इलाके के बजरंगी मोड़ के समीप मॉर्निंग वॉक करने निकले किसान को अपराधियों ने गोलियों से भून कर शनिवार सुबह मौत के घाट उतार दिया है . मृतक की पहचान भाथा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है.
मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे . अचानक उन्हें पता हुआ की उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचते पुलिस शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ ले आई. थाने के चंद कदमों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी लेकिन पुलिस को पता नहीं चल सका.
परिजन थानाध्यक्ष पर लगा रहे हत्या करवाने का आरोप
मृतक के परिजन थानाध्यक्ष पर हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं चल रहा था. 500 मीटर की दूरी में उन लोगों का घर था . घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमनी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.