Homeबिहारपटना में टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत, जांच...

पटना में टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत, जांच कमेटी गठित

Patna: राजधानी के दानापुर के बालीपांकड़ गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में 3 माह के बच्चे के टीका लगने से मौत का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की है. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. जानकारी के अनुसार टीका लगने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अनुमंडल अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ. आभा कुमारी ने बताया कि बालीपांकड़ गांव के आंगनबाड़ी में रूटीन वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान सन्नी कुमार के तीन महीने के बच्चे को टीका लगाया गया. परिजनों का आरोप है कि टीका लगाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन आनन फानन में नवजात को अनुमंडल अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जहां उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हॉस्पिटल के स्टाफ के समझाने बाद परिजन शांत हुए.परिजनों का कहना है कि बच्चे को एक साथ तीन इंजेक्शन लगा दी गई थी, जिसके कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ आशा कार्यकर्ता का कहना है कि इंजेक्शन देने के समय बच्चा ठीक था. उसकी मौत किस कारण से हुई, उसे नहीं मालूम है. अनुमंडल हॉस्पिटल अध्यक्ष के अनुसार मामले की जांच करने के लिए टीमें गठित कर दी गई है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments