Ranchi: झारखंड का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा रहा है. तीन मार्च को बजट पेश होगा. इस बजट सत्र में वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के अलावा इस वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा. वित्त सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है और तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी 2021-22 के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है. झारखंड विधानसभा में 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी प्रस्तुत किया जायेगा. ऐसे में वित्त विभाग ने 12 फरवरी तक प्रस्ताव देने को कहा है. इसमें भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित स्कीम या केंद्रीय सेक्टर स्कीम में भारत सरकार से राशि प्राप्त हो गयी हो और उसका उपबंध, व्यय नहीं किया गया है, या उपबंधित राशि अपर्याप्त है.
वित्त वर्ष 2021-22 के मुख्य, अनुपूरक बजट में किसी त्रुटिपूर्ण बजटीय उपबंध में यदि सुधार की आवश्यकता हो तो ऐसे प्रस्ताव प्रत्यर्पण के साथ प्राप्त किये जायेंगे. सभी प्रस्ताव पर योजना सह वित्त विभाग की सहमति के बाद विचार किया जायेगा. इसके अतिरिक्त ऐसे प्रस्ताव जिनके लिए प्रावधान किया जाना अत्यंत आवश्यक हो, जो किसी आकस्मिक स्थिति के फलस्वरूप जनित हो गये हैं तो वे लिए जायेंगे.