Patna: जनता दल यूनाइटेड से पातेपुर की पूर्व प्रत्याशी प्रेमा चौधरी ने घर वापसी की है. बताते चलें कि प्रेमा चौधरी पूर्व में 2015 से 2020 तक राजद के टिकट से पातेपुर के विधायक रह चुकी हैं, जिसके बाद 2020 में उनका टिकट काट दिया गया था. हालांकि अब उन्होंने घर वापसी कर ली है. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा है कि जेडीयू में उनका मन घुट रहा था. वहां 35 साल की राजनीति उन्होंने राजद के साथ की है, इसलिए उन्हें वापस आने में कोई हिचक नहीं है.
जदयू पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि पार्टी से इस्तीफा देते उन्होंने जदयू पर राजनीतिक साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. प्रेमा चौधरी पातेपुर सुरक्षित विधानसभा से तीन बार विधायक रही हैं. पिछली साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंुने पटना में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू का दामन थामा था. वहीं जदयू में आने के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला, जिससे वे नाराज थीं.