HomeखेलIPL AUCTION 2022: RCB ने हर्षल पटेल पर लगाया बड़ा दाव, 10.75...

IPL AUCTION 2022: RCB ने हर्षल पटेल पर लगाया बड़ा दाव, 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा

Bengluru : आईपीएल 2022 के लिए शुक्रवार को क्रिकेटरों की नीलामी शुरू हुई है. आईपीएल 2022 दो दिवसीय मेगा नीलामी का आज पहला दिन है. बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में नीलामी का आयोजन हो रहा है. आईपीएल नीलामकर्ता हफ एडमीड्स हैं. यह 15वीं आईपीएल नीलामी जबकि पांचवीं मेगा नीलामी है.
पिछले साल पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल काफी डिमांड में हैं . 31 साल के ऑलराउंडर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. हर्षल पटेल के लिए आरसीबी और सीएसके के बीच जंग चली. सनराइजर्स हैदराबाद भी रेस में शामिल हुआ लेकिन आरसीबी हर्षल के लिए डटी रही. पटेल के लिए बजट 10 करोड़ के पार हो गया. आरसीबी और एसआरएच का घमासान चला. आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडिज के खिलाड़ी जैसन होल्डर पर बड़ा दाव लगाया है. लखनऊ ने 8.75 करोड़ रुपये अदा कर होल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है.
वहीं कोलकता नाइट राइडर KKR ने नीतीश राणा पर भरोसा जताते हुए उनको 8 करोड़ रुपये की बड़ी राशि चुकाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.देवदत्त पड्डीकल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं वेस्टइंडिज के खिलाड़ी सिमरोन हेटमायर पर भी राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दाव लगाया है. हेटमायर के लिए राजस्थान ने 8.5 करोड़ रुपये अदा किये हैं.

मनीष पांडे के लिए लखनऊ के फ्रेंचाइजी ने 4. 6 करोड़ रुपये चुकाये

वहीं मनीष पांडे को लखनऊ के फ्रेंचाइजी ने 4. 6 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के बैट्समैन जैसन रॉय को 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 2 करोड़ अदा कर रॉबिन उत्थपा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. चेन्नई ने वेस्टइंडिज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रावो को 4.40 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा है.

कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी

आखिरी बार 2018 में नीलामी बड़े स्तबर पर हुई थी. दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. अगर समय पहले तो यह संख्या बढ़कर 106 या 116 तक पहुंच सकती है. अगले दिन पहले 18 सेट नीलामी में प्रेजेंट किए जाएंगे. इसके बाद एक्सी लरेटेड प्रक्रिया होगी. रविवार को 162 नंबर के बाद एक्सीेलरेटेड नीलामी शुरू होगी.

इस बार 10 टीमें हिस्साो लेंगी

आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सास लेंगी. इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस लीग से जुड़ रही हैं. इन दो दिनों में 600 खिलाड़‍ियों के भाग्य् का फैसला होगा, जिन्हेंल बीसीसीआई ने नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट0 किया है. पहले ये संख्या 590 थी लेकिन अंतिम समय में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अंडर-19 विश्व कप 2022 के 10 खिलाड़ियों को भी नीलामी में शामिल करने का फैसला किया. सभी टीमें अपना मजबूत स्वा022 ड बनाने पर ध्या़न देंगी.

14 देशों के 220 विदेशी खिलाड़ी भी आजमा रहे हैं किस्मत

नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट2 हुए थे 600 खिलाड़ियों में तकरीबन 370 भारतीय और 14 देशों के कुल 220 विदेशी खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. टीमों के पास अधिकतम 217 खिलाड़ियों को अपने दलों में शामिल करने की गुंजाइश है. पता हो कि 590 में से 228 खिलाड़ी कैप्ड़ हैं जबकि शेष अनकैप्डक हैं. दो टीमों के बढ़ने का फायदा निश्चित तौर खिलाड़ियों को मिलने जा रहा है. सभी टीमों ने कुल मिलाकर 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी सहित कुल 25 खिलाड़ी हो सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments