मुंबई।।अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म ‘तूफान’ रिलीज के लिए तैयार है। अब अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म ‘पिप्पा’ की तैयारी शुरू कर चुकी है। इसका निर्देशन राजा कृष्णा मेनन कर रहे हैं। यह 1971 की कहानी होगी।
साल 1971 में बांग्लादेश (तब पूर्व पाकिस्तान) में हुए ‘बैटल ऑफ गरीबपुर’ की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘पिप्पा’ ब्रिगेडियर बलराम सिंह लिखित किताब ‘द बर्निंग चफीस’ पर आधारित है।
मृणाल इस फिल्म के लिए छरहरा और दमदार लुक अपनाने वाली हैं, जिसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं। वह तूफान के दिनों से ही मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कर रही हैं, जिससे उन्हें अभी भी मदद मिल रही है।
ट्रेनिंग के अलावा मृणाल रोल की तैयारी के लिए लगातार रीडिंग कर रही हैं। वह ईशान खट्टर और प्रियांशु की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं।
एक सूत्र के अनुसार “मृणाल ने कुछ लेख पढ़े, जिनमें ‘द डेली स्टार’ का ‘जीनोसाइड’ भी शामिल है, जो 1971 के युद्ध में बांग्लादेश में हुए नरसंहार पर केंद्रित है। उनके पिता ने ही आईएस जौहर द्वारा निर्देशित 1971 की फिल्म ‘जय बांग्लादेश’ का सुझाव दिया।” सूत्र ने यह भी बताया कि शूट पर जाने से पहले 1971 की भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि को पूरी तरह से समझने के लिए यह जरूरी था।
इसके साथ ही मृणाल 1971 की महिला स्वतंत्रता सेनानियों की भी जानकारी हासिल कर रही हैं। उनके अनुभव मृणाल को किरदार में एक सच्चाई लाने में मददगार साबित होंगे। हालांकि कोरोना की वजह से कई प्लान पर पानी फिर गया है, लेकिन फिर भी मृणाल कुछ महिलाओं से मिलने और उनकी कहानियां सुनने के लिए इंतज़ार हैं।