T-20 WC की बेस्ट टीम चुनी गई
ICC की टीम में किसी भी भारतीय को जगह नहीं
टी-20 वर्ल्डकप 2021 खत्म हो गया है. कप पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा जमाया. मैच खत्म होने का बाद आईसीसी ने टी-20 वर्ल्डकप की बेस्ट टीम का चयन किया है. आईसीसी ने अपनी टीम का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम को बनाया है. आईसीसी की बेस्ट-11 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है, ये भारतीयों के लिए बुरी खबर है.
आईसीसी ने बेस्ट-11 के अलावा एक 12वां खिलाडी भी चुना है. चलिए देखते है आईसीसी की प्लेइंग-11 में किसे-किसे जगह दी गई है. टीम:- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), जॉस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बाबर आजम, कप्तान (पाकिस्तान), चरिथ असालंका (श्रीलंका), एडन मर्करम (साउथ अफ्रीका), मोइन अली (इंग्लैंड), वी. हसारंगा (श्रीलंका), एडम जैंपा (ऑस्ट्रेलिया), जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका) और 12वां खिलाड़ी के तौर पर शाहीन आफरीदी (पाकिस्तान) को रखा गया है. आपको बता दें कि आईसीसी के एक सिलेक्सन पैनल ने आईसीसी की इस टीम को चुना है. पैनल में इयॉन बिशप (कन्विनर), ए. जर्मैनॉस, शेन वॉटसन, एल. बूथ, शाहिद हाशमी समेत अन्य एक्सपर्ट्स थे.