भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 284 रन के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 165 रन बना सकी। आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 280 रन चाहिए थे और उसके नौ विकेट बचे थे। हालांकि, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कीवी के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। जडेजा ने चार और अश्विन ने तीन विकेट झटके। एक वक्त कीवी टीम ने 80 ओवर में 138 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 18 ओवर में भारत को जीत के लिए तीन विकेट चाहिए था।
उस वक्त रचिन रवींद्र ने काइल जेमीसन के साथ 46 गेंद (लगभग 8 ओवर) बिताए। जेमीसन (5) के आठवें विकेट के रूप में आउट होने के बाद रचिन ने टिम साउदी के साथ मिलकर 20 गेंद (लगभग 3 ओवर) बिताए। न्यूजीलैंड के 155 पर 9 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद रचिन और एजाज पटेल ने गजब की बल्लेबाजी की। इन दोनों ने 52 गेंद (लगभग 9 ओवर) मैदान पर गुजारे और अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों पर विकेट नहीं गंवाया। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।