Bengluru : आईपीएल 2022 के लिए शुक्रवार को क्रिकेटरों की नीलामी शुरू हुई है. क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा आईपीएल सीजन के ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्हें केकेआर (KKR) ने 12.25 करोड़ में खरीदा.
पिछले सीजन में वे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये थे. यानी वे 6 गुना से अधिक महंगे बिके. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं. पिछले सीजन में इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के पास कमान थी. लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.
धवन को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ 25 लाख में खरीदा
दिग्गज ओपनर बैटसमैन शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ 25 लाख में खरीदा, वहीं पंजाब किंग्स ने 26 साल के खिलाड़ी पर धवन से एक करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किए.
वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
डेविड वॉर्नर की घर वापसी हो गई. वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्लीी कैपिटल्सं ने खरीदा. ऑस्ट्रेॉलियाई बल्लेडबाज ने इसी फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था , डेविड वॉर्नर के लिए बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्से ने की. इसके बाद सीएसके ने बोली लगाई.
क्विंटन डि कॉक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई ने 5 करोड़ रुपये के बाद हाथ पीछे खींच लिए. चेन्न्ई सुपर किंग्सी ने भी बोली लगाई थी, मगर लखनऊ ने बाजी मार ली.
फाफ डू प्लेकसी को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा
फाफ डू प्लेकसी की कीमत 6.50 करोड़ पर पहुंचने के बाद दिल्लीं कैपिटल्स पीछे हटी. आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. मोहम्मद शमी के लिए आरसीबी ने पहली बोली लगाई. गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को टक्कर दी. इसके बाद लखनऊ ने एंट्री मारी और शमी की बोली 4 करोड़ के पार पहुंची. आखिरकार गुजरात ने 6.25 में शमी को अपने साथ शामिल किया .
ट्रेंट बोल्टस 8 करोड़ में राजस्थातन रॉयल्सी के हुए
ट्रेंट बोल्टस के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोरदार टक्कर हुई, आरसीबी ने 5 करोड़ पार होते ही हाथ पीछे खींच लिए. ट्रेंट बोल्ट 8 करोड़ में राजस्थाइन रॉयल्स के हुए .
पंजाब ने रबाडा को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा
पंजाब ने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कगिसो रबाडा को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कगिसो रबाडा इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेल रहे थे.
पिछली बार 4.20 करोड़ में बिके थे रबाडा
कगिसो रबाडा को पिछली बार 4.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी. इससे कहीं ज्यादा कीमत उन पर लगी.
76 विकेट झटक चुके हैं आईपीएल में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कगिसो रबाडा साल 2017 से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने 50 आईपीएल मैचों में 76 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.21 का रहा है. साथ ही रबाडा का औसत 20.52 का रहा है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा है.
हर 15वीं गेंद पर विकेट लेते हैं रबाडा
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में रबाडा हर 15वीं गेंद पर विकेट निकालते हैं. 2017 को छोड़कर रबाडा ने हर आईपीएल में 15 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अब तक चार आईपीएल खेलने वाले रबाडा ने 2019 में 25 और 2020 में 30 विकेट झटके थे.