Patna : बेलहर से जेडीयू विधायक मनोज कुमार यादव की कार गुरुवार देर रात बाढ़ एनटीपीसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार को हाईवा ने जोरदार टक्कर मारी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुल गया, जिससे हादसा गंभीर नहीं हुआ.
जख्मी विधायक तथा उनके साथी जनमेजर सिंह उर्फ छोटू को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है.
मोकामा की तरफ से पटना की ओर जा रहे थे विधायक
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जेडीयू विधायक इंडिवर कार से मोकामा की तरफ से पटना की ओर जा रहे थे. रास्ते में गौरक्षिणी के पास से एनटीपीसी जाने वाली सड़क से डस्ट लेकर आ रहे एक हाईवा ने कार में ठोकर मार दी.
एक का हाथ टूटा
इसमें विधायक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और दर्द से कराहने लगे. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लोगों ने बताया कि विधायक की कार में इतनी जोरदार टक्कर लगी है कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, जनमेजर सिंह उर्फ छोटू का हाथ टूट गया है.