Ranchi : राज्य सरकार JSSC CGL में वैसे उम्मीदवारों की फीस वापस करने की तैयारी कर रही है जिन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 में आवेदन किया था. लेकिन जो अभ्यर्थी साल 2022 के लिए जारी विज्ञापन में शामिल होना नहीं चाहते या किसी वजह से शामिल नहीं हो पा रहे हैं इसपर आयोग ने कहा है कि जो अभ्यर्थी आवेदन करेंगे उन्हें फिर से एप्लीकेशन फीस नहीं देना होगा. ऐसे उम्मीदवारों से पूर्व में ली गयी फीस से ही इस बार की एप्लीकेशन फीस एडजस्ट कर दिया जायेगा. जबकि वास्तविकता यह है कि अगर आयोग पूर्व में लिए गये एप्लीकेशन फीस को इस साल के एप्लीकेशन से एडजस्ट करता है तब भी आयोग को 13 करोड़ से अधिक रुपये वापस करने होंगे.
साल 2019 के एप्लीकेशन फीस से किया जा रहा एडजस्ट
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से साल 2019 में 1260 पदों में नियुक्ति के लिए स्नातक स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया था. तब एक उम्मीदवार से एक हजार रुपये एप्लीकेशन फीस लिया गया था. साल 2019 में लगभग डेढ़ लाख से अधिक एप्लीकेशन आये थे. तब इस विज्ञापन को रद्द कर दिया गया. फिर से इसी नियुक्ति के लिए अभी एप्लीकेशन लिया जा रहा है. अभी एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है.
आयोग उम्मीदवारों से पूर्व का रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर पहले के दिए हुए 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस में से वर्तमान एप्लीकेशन फीस को एडजस्ट कर दे रहा है. इस तरह से वैसे उम्मीदवार जिन्होंने साल 2019 में आवेदन फीस दिया था. उनसे अभी फीस नहीं लिया जा रहा है.
जानिए क्यों लौटाने होंगे एप्लीकेशन फीस
वर्तमान में लिया जा रहा 100 रुपये एप्लीकेशन फीस आयोग एडजस्ट कर रहा है. इसके बाद भी पहले से एप्लीकेशन फीस दिए हुए स्टूडेंट्स का 900 रुपये आयोग के पास रह जा रहा है. अगर पूर्व में आवेदन किये हुए औसतन डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को उनका बचा हुआ 900 रुपये वापस करने का निर्णय सरकार लेती है तब भी 13 करोड़ 50 लाख रुपये के करीब वापस करना होगा.