दिल्ली बिजनेस:-बढ़ती मुद्रास्फीति आपके बैंकों में जमा पैसों की वैल्यू को एक दीमक के भांति धीमे धीमें खत्म कर रही है। आज जिस गति से महंगाई बढ़ रही है, उस मुताबिक बैंक में जमा पैसों पर उतना रिटर्न नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अच्छा रिटर्न पाने के लिए पैसों को निवेश करना एक अच्छा विकल्प है। इसी कड़ी में आज हम आपको LIC के एक ऐसे ही खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। LIC की इस स्कीम का नाम जीवन शिरोमणि प्लान है। ये स्कीम आपको प्रोटेक्शन के साथ एक अच्छी सेविंग्स भी देगी। ये एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट योजना है। LIC के इस प्लान को खास तौर पर हाई नेटवर्थ वाले लोगों को लिए बनाया गया है.
यह है प्लान
LIC जीवन शिरोमणि प्लान की अवधि 14,16,18 और 20 वर्ष है। इसमें प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। वहीं प्रवेश की अधिकतम आयु को 55 वर्ष निश्चित किया गया है। इसमें आपको गंभीर बीमारी के लिए अच्छा कवर भी मिलेगा। इस पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम सम एश्योर्ड वेल्यू 1 करोड़ रुपये है।mtg वहीं अधिकतम वैल्यू को तय नहीं किया गया है। इस पॉलिसी में आपको प्रीमियम 4 साल के लिए जमा करना होगा। इसमें आपको डेथ और सर्वाइवल बेनिफिट भी मिलेंगे।
14 साल की पॉलिसी टर्म: 10वें और 12वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 30%
16 साल की पॉलिसी टर्म: 12वें और 14वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 35%
18 साल की पॉलिसी टर्म: 14वें और 16वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 40%
20 साल की पॉलिसी टर्म: 16वें और 18वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 45%