Homeव्यापारSensex में खराब शुरुआत, 51 अंक गिरकर खुला

Sensex में खराब शुरुआत, 51 अंक गिरकर खुला

आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 51.02 अंक की गिरावट के साथ 60494.59 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 1.50 अंक की गिरावट के साथ 18070.00 अंक के स्तर पर खुला।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,495 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 992 शेयर तेजी के साथ और 393 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 110 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके अलावा आज 112 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 143 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 45 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

Share Market

निफ्टी के टॉप गेनर

देवी लैब का शेयर करीब 133 रुपये की तेजी के साथ 5,029.75 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 157.35 रुपये के स्तर पर खुला।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 871.85 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 475.00 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 1,357.10 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

ब्रिटानिया का शेयर करीब 168 रुपये की गिरावट के साथ 3,552.00 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 35 रुपये की गिरावट के साथ 2,944.70 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 1,588.95 रुपये के स्तर पर खुला।

नेस्ले का शेयर करीब 127 रुपये की गिरावट के साथ 18,922.10 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 1,728.35 रुपये के स्तर पर खुला।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments