आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 619.92 अंक की तेजी के साथ 57684.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.70 अंक की तेजी के साथ 17166.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,392 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,914 शेयर तेजी के साथ और 1,337 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 141 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।
वहीं आज 167 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 20 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 331 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 261 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 25 पैसे की मजबूती के साथ 74.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market
निफ्टी के टॉप गेनर
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 51 रुपये की तेजी के साथ 933.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 637.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 679.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 475.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 707.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
सिपला का शेयर करीब 43 रुपये की गिरावट के साथ 928.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
देवी लैब का शेयर करीब 127 रुपये की गिरावट के साथ 4,752.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 111 रुपये की गिरावट के साथ 7,322.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 70 रुपये की गिरावट के साथ 4,606.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सन फार्मा का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 745.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।