बड़ी खबर : UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट
कोरोना वायरस का प्रकोप अब यूपी के सीएम ऑफिस तक पहुंच गया है. इसी वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सीएम अब सभी कार्य वर्चुअली करेंगे.
योगी ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया ”मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.”
यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है. बीते 24 घंटों में 85 मरीजों की मौत हो गई है. राज्यं में इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 15,353 मामले दर्ज किये गये थे जबकि 12 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 72 संक्रमितों की मौत की सूचना थी.
राज्य में डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है. अब एक्टिव पेशेंट की संख्या 95,980 है. संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मृत्यु हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 3,71,73,548 सैंपल की जांच की जा चुकी है. कल 12 अप्रैल को टीका दिवस के दिन 5,08,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. अब तक 80,18,671 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. 13,44,110 लोग अपनी दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं.